जिन मुद्दों पर जीती दिल्ली, केजरीवाल सरकार ने उन्हें फिर दी बजट में जगह

 


जिन मुद्दों पर जीती दिल्ली, केजरीवाल सरकार ने उन्हें फिर दी बजट में जगह


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार फरवरी में 62 विधानसभा सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आई। उसकी यह जीत इस मायने में खास थी कि विपक्ष ने चाहे कितना भी उकसाया हो, लेकिन आम आदमी पार्टी अपने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के काम के दम पर लोगों से वोट मांगती रही और जीती भी। जीतने के बाद भी ऐसा नहीं है कि पार्टी ने अपने इन मुद्दों को छोड़ दिया हो। इसका प्रमाण है दिल्ली सरकार का बजट 2020। जिसमें सरकार ने कोई कोताही नहीं बरती है और इसमें शिक्षा को पूरे बजट का 24.3 प्रतिशत हिस्सा दिया है।


 

दिल्ली सरकार ने शिक्षा के लिए 15,815 करोड़ दिए (कुल बजट का एक चौथाई हिस्सा)-
दिल्ली सरकार के पिछले पांच शिक्षा बजट
2016-17 :  Rs 9,836 करोड़
2017-18 : Rs 10,690 करोड़
2018.19 : Rs 13,999 करोड़
2019-20 : Rs 15,601 करोड़
2020-21 : Rs 15,815 करोड़

स्वास्थ्य बजट के लिए 7,704 करोड़ रुपये- दिल्ली सरकार जब से बनी है उसका सबसे ज्यादा फोकस शिक्षा के बाद स्वास्थ्य पर ही रहा है। इस बजट में दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी राशि प्रस्तावित की है।

महिलाओं की फ्री बस सेवा जारी रहेगी- दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले किए अपने लोक-लुभावन वादे को कायम रखते हुए इस बजट में भी महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा के लिए प्रावधान रखा है।

शहर में 11,000 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे, अब तक 2000 फ्री वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जा चुके हैं।

200 यूनिट तक बिजली फ्री रहेगी, इसके लिए सरकार 2820 करोड़ की सब्सिडी देगी।