बड़ी राहत : दिल्ली में 24 घंटे के भीतर नहीं मिला नया कोरोना मरीज, अब तक 30 संक्रमित
सार
कोरोना वायरस पर दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है कि बीते 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।
विस्तार
कोरोना वायरस पर दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है कि बीते 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी 30 है। इनमें से पांच मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि एक महिला मरीज ने आरएमएल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
विभाग के अनुसार दिल्ली के आरएमएल, सफदरजंग, लोकनायक, राजीव गांधी, जीटीबी, डीडीयू और भीमराव आंबेडकर अस्पताल में 117 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं जिनमें 23 संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा छह कोरोना संक्रमित मरीज लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा 1067 यात्री दिल्ली सरकार की क्वारेन्टीन सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
विभाग के अनुसार 30 में से राजस्थान, कोलकाता, पंजाब, जम्मू और आंध्र प्रदेश के छह निवासी भी शामिल हैं। उधर कोरोना वायरस के कारण जनता कर्फ्यू के बाद दिल्ली में अचानक दवाओं की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। दवा विक्रेताओं के ही अनुसार पिछले दो दिन में राजधानी में दवाओं की बिक्री तीन गुना तक बढ़ गई।
मधुमेह, बीपी, हार्ट और किडनी के रोगी एक एक महीने की दवा खरीद कर ले जा रहे हैं। दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता का कहना है कि लोग अफवाहों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। सरकार ने हर दिन दवा दुकान खोले रखने के आदेश दिए हैं। वे भी अपने ग्राहकों से यही कह रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं है। एक एक ग्राहक महीने भर की दवाओं का आर्डर लेकर उनकी दुकानों पर पहुंच रहा है। इतना ही नहीं, कई ग्राहक ऐसे भी हैं जो विटामिन की दवाएं खरीद रहे हैं ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। इसके अलावा थर्मल स्कैनर की मांग भी बढ़ी है।
कहां कितने मरीज
अस्पताल संदिग्ध संक्रमित (दिल्ली निवासी)
आरएमएल 17 00
सफदरजंग 50 11
लोकनायक 27 06
राजीव गांधी 05 05
जीटीबी 07 01
डीडीयू 08 00
अंबेडकर 03 00
कुल 117 23
विभाग के अनुसार दिल्ली के आरएमएल, सफदरजंग, लोकनायक, राजीव गांधी, जीटीबी, डीडीयू और भीमराव आंबेडकर अस्पताल में 117 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं जिनमें 23 संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा छह कोरोना संक्रमित मरीज लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा 1067 यात्री दिल्ली सरकार की क्वारेन्टीन सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
विभाग के अनुसार 30 में से राजस्थान, कोलकाता, पंजाब, जम्मू और आंध्र प्रदेश के छह निवासी भी शामिल हैं। उधर कोरोना वायरस के कारण जनता कर्फ्यू के बाद दिल्ली में अचानक दवाओं की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। दवा विक्रेताओं के ही अनुसार पिछले दो दिन में राजधानी में दवाओं की बिक्री तीन गुना तक बढ़ गई।
मधुमेह, बीपी, हार्ट और किडनी के रोगी एक एक महीने की दवा खरीद कर ले जा रहे हैं। दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता का कहना है कि लोग अफवाहों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। सरकार ने हर दिन दवा दुकान खोले रखने के आदेश दिए हैं। वे भी अपने ग्राहकों से यही कह रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं है। एक एक ग्राहक महीने भर की दवाओं का आर्डर लेकर उनकी दुकानों पर पहुंच रहा है। इतना ही नहीं, कई ग्राहक ऐसे भी हैं जो विटामिन की दवाएं खरीद रहे हैं ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। इसके अलावा थर्मल स्कैनर की मांग भी बढ़ी है।
कहां कितने मरीज
अस्पताल संदिग्ध संक्रमित (दिल्ली निवासी)
आरएमएल 17 00
सफदरजंग 50 11
लोकनायक 27 06
राजीव गांधी 05 05
जीटीबी 07 01
डीडीयू 08 00
अंबेडकर 03 00
कुल 117 23
दिल्ली में इन जगहों पर कोरोना जांच
दिल्ली में एम्स के साथ लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, आरएमएल, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, आर्मी अस्पताल और आईएलबीएस अस्पताल शामिल है।
दिल्ली के इन अस्पतालों में कोरोना की तैयारी पूरी
कोरोना वायरस के चलते एम्स ने ओपीडी बंद कर दी है। अब एम्स में करीब 150 बिस्तर कोरोना वायरस के लिए आरक्षित किए हैं जिनमें ट्रामा सेंटर, झज्जर और न्यू प्राइवेट वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में तीसरे से लेकर आठवीं मंजिल तक 100 बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। इनके अलावा आरएमएल में 30, लोकनायक में 150, राजीव गांधी में 250 बिस्तर कोरोना वायरस के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के लिए रखे गए हैं।
निजी अस्पतालों में 200 बिस्तर तैयार
दिल्ली के बत्रा अस्पताल, फोर्टिस ओखला-वसंतकुंज, अपोलो, मैक्स, बीएलके, मणिपाल, माता चन्नन देवी, मेट्रो, पीएसआरआई, गंगाराम, सेंट स्टीफंस, वेंक्टेश्वर अस्पताल इत्यादि में 200 बिस्तर आरक्षित किए जा चुके हैं।
दिल्ली के इन अस्पतालों में कोरोना की तैयारी पूरी
कोरोना वायरस के चलते एम्स ने ओपीडी बंद कर दी है। अब एम्स में करीब 150 बिस्तर कोरोना वायरस के लिए आरक्षित किए हैं जिनमें ट्रामा सेंटर, झज्जर और न्यू प्राइवेट वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में तीसरे से लेकर आठवीं मंजिल तक 100 बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। इनके अलावा आरएमएल में 30, लोकनायक में 150, राजीव गांधी में 250 बिस्तर कोरोना वायरस के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के लिए रखे गए हैं।
निजी अस्पतालों में 200 बिस्तर तैयार
दिल्ली के बत्रा अस्पताल, फोर्टिस ओखला-वसंतकुंज, अपोलो, मैक्स, बीएलके, मणिपाल, माता चन्नन देवी, मेट्रो, पीएसआरआई, गंगाराम, सेंट स्टीफंस, वेंक्टेश्वर अस्पताल इत्यादि में 200 बिस्तर आरक्षित किए जा चुके हैं।