193 करोड़ से बदलेगा दिल्ली की सड़कों का ढांचा, दोबारा डिजाइन करने पर भी दिया जाएगा जोर

 


193 करोड़ से बदलेगा दिल्ली की सड़कों का ढांचा, दोबारा डिजाइन करने पर भी दिया जाएगा जोर



सार


-सड़कों को दोबारा डिजाइन करने पर भी दिया जाएगा जोर
-100 करोड़ की एलइडी लाइटों से जगमगाएंगे मार्ग

 

विस्तार


दिल्ली सरकार ने सड़क अवसंरचना में सुधार योजना के साथ दिल्ली की सड़कों का ढांचा सुधारने की दिशा में कदम उठाया है। सोमवार को दिल्ली विधासनभा में 193 करोड़ रुपये के बजट के साथ दिल्ली की सड़कों को सुधारने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के दायरे में आने वाली सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को 100 करोड़ रुपये की लागत से एलइडी लाइट से बदलकर दूधिया रोशनी में तब्दील किया जाएगा। 
 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के समय दिल्ली की सभी सड़कों का दोबारा डिजाइन तैयार करने का वादा किया था। इसमें जहां सड़कों में सुधार की जरूरत है वहां सड़कों में सुधार करने की बात कही थी। पिछलेे बजट भाषण में सरकार ने हर विधानसभा में 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की थी। ऐसे में 2020-21 के वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अंतर्गत 1.40 लाख अतिरिक्त कैमरे लगवाने की योजना है। ऐसे में कुल मिलाकर दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की संख्या 2.80 लाख हो जाएगी। 

तीन नई परियोजना से जाम से मिलेगी मुक्ति
बजट में तीन नई परियोजनाओं के तहत कोंडली पुल पर स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। गाजीपुर ड्रेन के ऊपर अतिरिक्त पुल बनाने के साथ हिंडन नहर से धर्मशिला से लेकर अशोक नगर मेट्रो स्टेशन तक कार्य पूरा किया जाएगा। इससे लोगों का काफी समय बचेगा। इनर रिंग रोड, बेनिता जौरोज मार्ग व सान मार्तिन के जंक्शन पर दो लेन वाले अंडरपास का निर्माण इस वर्ष जून तक पूरा किया जाएगा। आइआइटी से एनएच-8 तक कॉरिडोर सुधार योजना के तहत मुनिरका पेट्रोल पंप से लेकर केंद्रीय बेस पोस्ट ऑफिस तक तीन लेन के फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है। इसके  अलावा बजट में बताया गया कि एनएनच-10 पर रामपुरा, त्रिनगर, इंद्रलोक व कर्मपुरा में पुलों को चौड़ा करने का 20 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।  

वाई-फाई के 1100 हॉट स्पॉट का कार्य शुरू
बजट में बताया गया कि जनता को मुफ्त वाई-फाई के वादे के अनुसार, दो हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट बनाए जा चुके हैं। करीब 1100 हॉट स्पॉट बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।