पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित लोगों की आबादी 23 से 3 प्रतिशत कैसे हुई - अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत के दो टुकड़े हुए। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित लोगों की आबादी 23 से 3 प्रतिशत रह गई। आखिर कहां गए ये लोग?
अमित शाह ने आगे कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों पर वहां अत्याचार हुए, वहां उनके धार्मिक स्थल तोड़े जाते हैं। वो लोग वहां से भारत आए हैं। ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता देने का ये बिल है। उन्होंने कहा कि मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्षों से प्रताड़ित लोगों को उनके जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है।
रैली में अमित शाह की अन्य मुख्य बातें-
- करोड़ों लोगोंं पर अत्यााचार हो रहा था और मारे जाते थे। इन आँख से अंधे कान के बहरे लोगोंं को सुनाई नहींं देता था। आज मोदी जी ने वर्षोंं से प्रताड़ित लोगोंं को उनका नया जीवन शुरू करने का मौका दिया है : अमित शाह
- गांधी जी, नेहरू जी और इन्दिरा जी सबने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया। हमने विपक्ष में रह कर भी जो कहा वही सरकार में आ कर भी वही किया है : अमित शाह
- नेहरू जी ने जो गलती की थी उसको मोदी जी ने सही कर दिया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 मोदी जी ने हटा दिया। हमने 370 हटाया तो कांग्रेस और ममता के पेट मे दर्द होने लगा। 370 हटने से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो रहा है : अमित शाह
- पाकिस्तान से पहले कोई भी घुस जाते थे, लेकिन मौनी बाबा मनमोहन जी के मुंह से उफ भी नहीं निकलता था। हमने उनको जवाब दिया : अमित शाह
- अखिलेश और राहुल को यह अच्छा नहींं लगता, एयर स्ट्राइक का सभी सबूत मांगते है, हम कह रहे है कि जो देश पर हमला कर रहे है उनके मारने पर दिक्कत हो रही है तो उनको अपनी पार्टी की सदस्यता दे दीजिए। विपक्ष को देश की हर अच्छी बात का विरोध करने की आदत है : अमित शाह